फाल्गुन विश्व एक ऐसी पत्रिका है, जो समय-सत्ता-समाज से सार्थक संवाद के साथ करूणा-न्याय-समता का संवहन भी करती है. फाल्गुन विश्व विचार शून्य होती जा रही इस धरती पर वैचारिक-सांस्कृतिक पत्रकारिता की अलख जगाए रहने को कृतसंकल्प है. प्रतिबद्धता और सरोकार के इस मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है...
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में व्याप्त प्रदूषण और इसकी वजह से वहाँ के लोगों की तबाह हो रही जिंदगी के बारे में ये रपट है। यह रपट हमें फाल्गुन विश्व के उत्तर प्रदेश प्रभारी अनिरुद्ध मिश्र ने उपलब्ध कराईहै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें