फाल्गुन विश्व ने अपनी नईपारी शुरू की है। पिछले जून से रजिस्ट्रार ऑफ़ न्यूज़ पेपर ऑफ़ इंडिया की मशविरे पर पत्रिका को नए सिरे से लॉन्च किया है। जून का अंक निकालने के बाद जुलाई-अगस्त-सितम्बर का संयुक्त अंक निकाला गया। वजह तकनीकी गड़बड़ियाँ थी। बहरहाल, दो-एक दिन में अक्टूबर अंक भी प्रकाशित होने जा रहा है। फिलहाल आप संयुक्त अंक देखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें