फाल्गुन विश्व एक ऐसी पत्रिका है, जो समय-सत्ता-समाज से सार्थक संवाद के साथ करूणा-न्याय-समता का संवहन भी करती है. फाल्गुन विश्व विचार शून्य होती जा रही इस धरती पर वैचारिक-सांस्कृतिक पत्रकारिता की अलख जगाए रहने को कृतसंकल्प है. प्रतिबद्धता और सरोकार के इस मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है...
फाल्गुन विश्व अब इन्टरनेट पर उपलब्ध हो ही गया भैया.....
धन्यवाद राजीव, तुम्हारा धन्यवाद। तुम्हारी वजह से एक काम तो संभव हुआ। कितने ही लोगों की हसरत तुमने पूरी की तुम्हें नहीं मालूम। खैर साईट की शुरुवात पिछले अंक के साथ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें