फाल्गुन विश्व एक ऐसी पत्रिका है, जो समय-सत्ता-समाज से सार्थक संवाद के साथ करूणा-न्याय-समता का संवहन भी करती है. फाल्गुन विश्व विचार शून्य होती जा रही इस धरती पर वैचारिक-सांस्कृतिक पत्रकारिता की अलख जगाए रहने को कृतसंकल्प है. प्रतिबद्धता और सरोकार के इस मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है...
डॉ. असगर अली इंजिनीअर का स्तम्भ 'तात्पर्य', इस बार डॉ. साहब ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर रहे सलमान तासीर की हत्या के कारणों की पड़ताल की है और कट्टरपंथियों को आड़े हाथों लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें