फाल्गुन विश्व एक ऐसी पत्रिका है, जो समय-सत्ता-समाज से सार्थक संवाद के साथ करूणा-न्याय-समता का संवहन भी करती है. फाल्गुन विश्व विचार शून्य होती जा रही इस धरती पर वैचारिक-सांस्कृतिक पत्रकारिता की अलख जगाए रहने को कृतसंकल्प है. प्रतिबद्धता और सरोकार के इस मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है...
कई पाठकों के सुझाव थे कि हमें पत्रिका में सदस्यता प्रपत्र प्रकाशित करना चाहिए ताकि कोई सदस्य बनना चाहे तो झट काम से लग जाए. इसीलिए इस बार पत्रिका के अंतिम पृष्ठ पर यह सदस्यता प्रपत्र.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें