सोमवार, 15 अगस्त 2011

मैकू

वरिष्ट पत्रकार श्यामबिहारी श्यामल की यह 'रपट' दैनिक जागरण में २००७ की २७ अप्रैल को प्रकाशित हुई थी. २५ जुलाई २०११ को इस रपट के नायक 'मैकू' हमारे बीच नहीं रहे. उन्हीं को श्रद्धांजलि स्वरुप यह रपट. इस रपट में  मैकू की जो तस्वीर है, उसे सविता सिंह जी ने कैमरे में कैद किया. भूलवश पत्रिका में सविता जी का नाम नहीं जा पाया है... अगले अंक में भूल सुधर...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें