सोमवार, 15 अगस्त 2011
मैकू
वरिष्ट पत्रकार श्यामबिहारी श्यामल की यह 'रपट' दैनिक जागरण में २००७ की २७ अप्रैल को प्रकाशित हुई थी. २५ जुलाई २०११ को इस रपट के नायक 'मैकू' हमारे बीच नहीं रहे. उन्हीं को श्रद्धांजलि स्वरुप यह रपट. इस रपट में मैकू की जो तस्वीर है, उसे सविता सिंह जी ने कैमरे में कैद किया. भूलवश पत्रिका में सविता जी का नाम नहीं जा पाया है... अगले अंक में भूल सुधर...
रंग अमो
वयोवृद्ध चित्रकार अरुण मोरघड़े जी इस १४ को ८५ वर्ष हो गए हैं... हालांकि फाल्गुन विश्व का अगस्त अंक इन्हीं मूर्धन्य चित्रकार पर केन्द्रित होना था, लेकिन तकनीकी वजहों से यह संभव नहीं हो पाया. हम उन पर एक पुस्तिका प्रकाशित कर रहे हैं, जो बहुत जल्द आपके हाथों में होगी, इस अंक में अरुण मोरघड़े जी पर चार पृष्ट हैं, जिसमें सुभाष तुल्सीता और रत्नाकर भेलकर की कविताएं, संजय मेश्राम, रज्जन त्रिवेदी और डॉक्टर हनुमंत नायडू के आलेख हैं. यह समस्त सामग्री उन पर प्रकाशित हो रही पुस्तिका से ही हैं.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)