फाल्गुन विश्व एक ऐसी पत्रिका है, जो समय-सत्ता-समाज से सार्थक संवाद के साथ करूणा-न्याय-समता का संवहन भी करती है. फाल्गुन विश्व विचार शून्य होती जा रही इस धरती पर वैचारिक-सांस्कृतिक पत्रकारिता की अलख जगाए रहने को कृतसंकल्प है. प्रतिबद्धता और सरोकार के इस मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है...
इसी महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के दौरे पर आये थे। यहाँ आकर उन्होंने क्या साधा? हमने क्या खोया? क्या पाया? और अमेरिका ने बिना कुछ खोये क्या पाया? बता रहे हैं सचिन जैन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें