पाठकों आप सभी का हृदय से आभार कि आपने धैर्य बनाए रखा और फाल्गुन विश्व को अवसर दिया कि हम आपसे निरंतर रूबरू होने के लिए जरूरी तैयारियों को अंजाम दे सकें. स्नेही जनों, २९ अगस्त से पत्रिका फाल्गुन विश्व पुनश्च आप पाठकों के पास होगी और अब हर बुधवार आपके पास पहुँच जायेगी. साप्ताहिक स्वरुप में भी पत्रिका प्रतिबद्धता और सरोकार के अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेगी. पत्रिका का घोष-वाक्य है, 'समय-सत्ता-समाज से संवाद.' पत्रिकाएं यही तो करती हैं, अपने पाठकों के साथ संवाद. फाल्गुन विश्व पाठकों के जरिए अपने समय, अपने समाज, अपनी सत्ता से सतत संवाद साधेगी, ताकि कोई सवाल, बेजवाब रहकर, हमारे आने वाले कल को हमसे और दूर न भगाए...