पहले ही यह ब्लॉग है, लेकिन जबरिया ही अपन वेबसाइट का लबादा ओढ़े हुए हैं...
इसलिए तय हुआ है की इस बार अपन डोमेन रिनिवल के नाम पर ६४९ रूपए कुर्बान नहीं करेंगे.
पाठकों, जल्दी ही फाल्गुन विश्व falgun-vishwa.blogspot.com के पते पर ही उपलब्ध होगा, सो कृपया www.falgunvishwa.com नामक पते को भूलना शुरू कर दीजिये. हो सकता है कुछ दिनों में इस पते पर आपको कुछ उलूल-जुलूल दिखने लगे, सो याद रखें अब जब भी फाल्गुन विश्व पढ़ना चाहें, address bar में www.falgun-vishwa.blogspot.com ही टाइप करें...