फाल्गुन विश्व एक ऐसी पत्रिका है, जो समय-सत्ता-समाज से सार्थक संवाद के साथ करूणा-न्याय-समता का संवहन भी करती है. फाल्गुन विश्व विचार शून्य होती जा रही इस धरती पर वैचारिक-सांस्कृतिक पत्रकारिता की अलख जगाए रहने को कृतसंकल्प है. प्रतिबद्धता और सरोकार के इस मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है...
डाक्टर असगर अली इंजीनिअर ने गोधरा का असली गुनाहगार लालकृष्ण आडवाणी एवं नरेन्द्र मोदी को माना है. क्यों और कैसे यही अपने इस नियमित स्तम्भ के जरिये बता रहें हैं डाक्टर इंजीनिअर.