शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

मुखपृष्ठ

मुखपृष्ठ पर इस बार प्रख्यात चित्रकार वॉन गॉग का कारागार के कैदी शीर्षक की आयल-पेंटिंग का चित्र.

अंतिम आवरण

विषय-वस्तु पृष्ठ

जिल्लेसुभानी

प्रथम बात में इस बार युवा कवियित्री विपिन चौधरी की कविता जिल्लेसुभानी
 

अनुराग वत्स के कुछ नोट्स

युवा कवि अनुराग वत्स के कुछ नोट्स फाल्गुन विश्व के पाठकों के लिए. ये नोट्स अनुराग के सृजनात्मक मेधा की बानगी मात्र हैं.

हिंदी साहित्य एक आदर्श हाउसिंग सोसाइटी प्रा. लि. है

हिंदी के हमारे समय के सबसे मशहूर कवि, कथाकार, उपन्यासकार उदय प्रकाश को हाल ही साहित्य अकादमी ने पुरस्कृत कर अपनी बीती गलतियों पर एक तरह से पर्दा डाल दिया है. लेकिन पुरस्कार की घोषणा होने के बहुत पहले उदय जी अपने ब्लॉग पर यह आलेख अपनी एक लम्बी कविता के साथ प्रकाशित कर चुके थे.

तबाही के बीज

देविंदर शर्मा का यह आलेख हमें किसानों के जीवन में इस समय तबाही मचाये हुए बीजों के गोरखधंधे से परिचित कराता है.

सामाजिक कैंसर है अन्धविश्वास

कोलकाता विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर जगदीश्वर चतुर्वेदी का यह आलेख अन्धविश्वास के विविध पहलुयों से वाकिफ और सतर्क करता है.



हिंदी के उन्नयन में मराठी का उल्लेखनीय योगदान है.

मराठी के वरिष्ठ कवि, पत्रकार, समीक्षक से पुष्पेन्द्र फाल्गुन की बातचीत पर आधारित.

वैज्ञानिक चेतना और साहित्य

शैलेन्द्र चौहान ने यह विचारोत्तेजक आलेख लिखा है फाल्गुन विश्व के लिए.


 



आज भी प्रासंगिक हैं गाँधी

प्रखर गाँधीवादी लक्ष्मीचंद गाँधी का हाल ही ८५ वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ. यह बातचीत अफलातून के ब्लॉग से साभार लेकर यहाँ प्रकाशित.

मित्रता का स्त्रीवादी मर्म


 कोलकाता विश्वविद्यालय की स्कालर विजया सिंह का यह लेख मित्रता के तमाम मर्म से पाठकों को परिचित करतता है.

मेरी तुर्की यात्रा

डाक्टर असगर अली इंजीनिअर ने अपनी तुर्की यात्रा के संस्मरण लिखे हैं.


अकथ कहानी प्रेम की


अभय तिवारी ने श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल की किताब अकथ कहानी प्रेम की बेहतरीन समालोचना की है.

क्या आपने बिआफ्रा का नाम सुना है?

युवा कवि ललित कुमार के ब्लॉग से साभार लेकर यह रोचक सामग्री यहाँ प्रकाशित की गई है.

विज्ञापन

विज्ञापन

बुधवार, 17 नवंबर 2010

आवरण पृष्ठ


फाल्गुन विश्व के नवम्बर अंक का आवरण। आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं

संगीता महाजन के चित्र


इस बार फाल्गुन विश्व के आवरण पर और भीतर के पृष्ठों पर आप जितने भी छाया चित्र देखेंगे, सभी मशहूर छाया चित्रकार संगीता महाजन के कैमरे का कमाल हैं।

यह अंक मासूमियत को समर्पित

यह पृष्ठ हमारे इस बार के अंक की विशेषता बताता है। इस पृष्ठ पर शमशेर बहादुर सिंह की कविता 'कोठरी के आईने में धूप' है और .....

विषय-वस्तु पृष्ठ


शिक्षक सर, टीचर मैडम, आइये बच्चों को मार दें


मासूम मन पर सब से ज्यादा प्रभाव स्कूलों का होता है। लेकिन आजकल के स्कूल मासूम मन की मासूमियत के किस तरह हत्या कर रहे हैं इसी की बानगी है फतेहचंद की इस कविता में। इस कविता को ही इस बार हमने प्रथम बात स्तम्भ का विषय बनाया है।

इस पृष्ठ पर अरुण कमल और कुमार अम्बुज की कविता


सातवीं कक्षा के विद्यार्थी का शोध प्रबंध, लीजिये शीर्षक ने ही सब कुछ कह दिया। अरुण कमल ने इस कविता के जरिये बालपन से किशोरावस्था की दहलीज पर पहुँचते बच्चों की मानसिकता का मार्मिक विश्लेषण किया है इस कविता में। और कुमार अम्बुज ने एक नागरिक के तौर पर हमारे संकुचित होते जाने को अपनी कविता का विषय बनाया है। दोनों ही कविताएँ मासूम मानों पर खूब प्रभाव छोड़ती हैं।

इस पृष्ठ पर विष्णु खरे और गुलज़ार की कविताएँ

परीक्षा को लेकर विद्यार्थिओं में होने वाले उंहापोह पर विष्णु खरे की कविता और खिलौनों के प्रति बच्चिओं के मोह पर गुलज़ार की कविता।

व्योमेश शुक्ल की दो कविताएँ

आधुनिक हिंदी कविता के सशक्त हस्ताक्षर व्योमेश शुक्ल की यह दो कविताएँ इस मासूमियत विशेषांक की ख़ास आकर्षण हैं।

बच्चों के लिए छह कविताएँ




दुनिया भर में मशहूर छह बाल कविताओं से फाल्गुन विश्व के इस 'मासूमियत' विशेषांक में बच्चों के लिए प्रस्तुत रचनाओं का समापन।

कहाँ हैं बाल गृहों से भागे बच्चे?


पत्रकार शिरीष खरे इस बार बाल गृहों से भागे बच्चों की कैफिअत समझने का प्रयास कर रहे हैं।

बाल रंगमंच को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये : रेखा जैन




मशहूर बाल रंगमंच निर्देशक रेखा जैन का हाल ही देहावसान हुआ। मृत्यु के कुछ ही दिनों पहले छत्तीसगढ़ के प्रतिष्टित हिंदी दैनिक 'देशबंधु' ने उनका साक्षात्कार प्रकाशित किया था। वही साक्षात्कार फाल्गुन विश्व के पाठकों के लिए देशबंधु से साभार। यह रचना हमारे छत्तीसगढ़ प्रभारी कृष्ण धर शर्मा के सौजन्य से।

मुक्तिबोध की कविता- मध्यवर्गीय संघर्ष और विषमताओं की ताकत का आख्यान
















शैलेन्द्र चौहान ने इस बार मुक्तिबोध की कविताओं की ताकत को समझने और हमें समझाने का सफल प्रयास किया है।

कवि स्तम्भ में इस बार मनोज झा

मनोज की कविताओं से हम सब को परिचित करने का श्रेय नए कहानीकार चन्दन पाण्डेय को है।

मनोज शर्मा की तीन कविताएँ


मनोज शर्मा की तीन कविताएँ

यह सब कर गए सौदागर ओबामा




इसी महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के दौरे पर आये थे। यहाँ आकर उन्होंने क्या साधा? हमने क्या खोया? क्या पाया? और अमेरिका ने बिना कुछ खोये क्या पाया? बता रहे हैं सचिन जैन।

धर्मनिरपेक्ष-प्रजातांत्रिक राजनीति और जमायत-ए-इस्लामी




इरफ़ान अहमद की ताज़ा किताब इस्लामिस्म एंड डेमोक्रसी इन इंडिया का मशहूर इस्लामी विद्वान डाक्टर असगर अली इन्जीनीअर द्वारा विश्लेषण।